लखनऊ vs बेंगलुरु LIVE: स्कोर 100/4
मुंबई। IPL 2022 का 31वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां लखनऊ ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। 12 ओवर तक RCB ने 4 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं। फाफ डु प्लेसिस और शाहबाद अहमद क्रीज पर मौजूद हैं। प्रभुदेसाई 10 रन बनाकर आउट हुए।
पावर प्ले में RCB का खराब प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में दुष्मंथ चमीरा ने लगातार दो गेंदों में 2 विकेट चटकाए। ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने अनुज रावत (4) और अगली गेंद पर विराट कोहली (0) को आउट किया। तीसरे विकेट के लिए डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 26 गेंदों पर 37 रन जोड़े, लेकिन छठे ओवर में मैक्सवेल भी क्रुणाल पंड्या की गेंद अपना विकेट गंवा बैठे। पावर प्ले में RCB का स्कोर 47/3 था।
विराट कोहली शून्य पर आउट
RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक (पहली ही गेंद) पर आउट होने के बाद पवेलियन लौटे। दुष्मंथ चमीरा ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी थी। कोहली गेंद को कट करने गए, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर दीपक डुड्डा ने हवा नें छलांग लगाते हुए कमाक का कैच पकड़ा। कोहली के विकेट के बाद पूरी लखनऊ की टीम खुशी से झूम उठी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयाष प्रभुदेसाई, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंथ चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
डीवाई पाटिल में RCB का रिकॉर्ड खराब
डीवाई पाटिल स्टेडियम में बेंगलुरु ने कुल 5 IPL मैच खेले हैं। इनमें से टीम को 3 में हार और केवल 2 में जीत मिली। वहीं, लखनऊ की टीम ने इस मैदान पर दो मैच खेले हैं और दोनों बार जीत हासिल की है।
शानदार फॉर्मे में हैं राहुल
मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 103 रन की पारी खेलकर अपनी शानदार फॉर्म का नमूना पेश किया था। इस सीजन भी राहुल 47 की औसत से 235 रन बना चुके हैं। 2013 में RCB से अपने IPL करियर का आगाज करने वाला केएल का बल्ला बेंगलुरु के खिलाफ जमकर रन उगलता है।
RCB के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 11 पारियों में 83.50 की औसत से 501 रन बनाए हैं। खास बात तो ये हैं कि बेंगलुरु के खिलाफ पिछली 5 पारियों में 3 बार 50+ का स्कोर बनाया है, जिसमें एक शतक भी शामिल है।