इंदौर में बनेगा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का रेलवे स्टेशन
इंदौर। विकास की नई इबारत लिख रहे इंदौर में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। पीपीपी मोड पर बनने वाला यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा। 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाले इस स्टेशन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से भी अधिक बेहतर बनाया जाएगा। निर्माण कार्य की लागत कौन-कौन वहन करेगा इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। कुल लागत भी अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि अभी अलग-अलग टेंडर होंगे जिसके बाद सही आंकड़ा सामने आएगा। जहां तक कमलापति स्टेशन की बात है वह 450 करोड़ रु. में बना है जबकि इंदौर के नए स्टेशन की लागत इससे चार गुना ज्यादा होने की बात कही गई है। यह उससे किस मायने में बेहतर होगा यह भी स्पष्ट नहीं है।
अगले 50 साल की प्लानिंग पर होगा निर्माण
रेलवे स्टेशन के निर्माण की प्लानिंग अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर की गई है। इस सुपर प्लस रेलवे स्टेशन में होटल, मॉल्स, लॉजिंग, बोर्डिंग सहित सारी सुविधाएं रहेंगी। खास बात यह कि यात्रियों को सरवटे बस स्टैंड, मेट्रो, एयरपोर्ट से दोनों ओर की कनेक्टिविटी आसानी से मिले, इसका खास ध्यान रखा गया है। 2027 तक नया स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा।
रेलवे मिनिस्ट्री से मिली मंजूरी
सांसद शंकर लालवानी ने मंगलवार को उक्त घोषणा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण व विकास को लेकर जोर दिया था। इसे लेकर मैं लगातार एक साल से रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के संपर्क में था। रेल मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है। स्टेशन पर 12 हजार यात्री प्रति घंटे के हिसाब से मूव कर सकेंगे। इस लिहाज से ही रेलवे स्टेशन की डिजाइन बनाई गई है। इसके लिए पहले सर्वे हो चुका है।
पांच महीने में काम शुरू होगा
बकौल लालवानी रेल मंत्री ने खुद रेलवे स्टेशन डिजाइन देखी। इसके लिए कई आर्किटेक्ट्स ने अपनी डिजाइन दी थी। इसमें इंदौर की जो आवश्यकता है, उसका ध्यान रखा गया। अब यह प्रोजेक्ट रिपोर्ट रेल मंत्रालय से पश्चिम रेलवे जीएम को भेजी गई है। वे उसे अब टेंडर की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ाएंगे। यह फिर मंजूरी के लिए फिर रेल मंत्रालय जाएगा। इसमें चार-पांच महीने लगेंगे और फिर काम शुरू हो जाएगा।
कम रेट पर यात्री ठहर सकेंगे, अंडरग्राउंड पार्किंग होगी
सांसद ने बताया कि भोपाल के कमलापति स्टेशन में जो कमियां हैं, उन्हें यहां दूर किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे कॉलोनी और रिजर्वेशन सेंटर के हिस्से की जमीन को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। यहां कम रेट पर यात्री ठहर सकेंगे। खास बात यह कि पार्किंग अंडर ग्राउंड रहेगी। पटेल ब्रिज, यूनिवर्सिटी के पास की जमीन, बड़ी लाइन का हिस्सा आदि सब स्टेशन में शामिल किए जाएंगे। स्टेशन के सामने की सड़क रेलवे की जमीन पर है, वह वैसी ही रहेगी लेकिन ब्रिज, लिफ्ट, एलिवेटर आदि होने से कुछ बदलाव होगा। प्लेटफॉर्म अभी जितने हैं, वैसे ही रखेंगे।

निर्माण के दौरान ट्रेनों की आवाजाही पर नहीं पड़ेगा असर
खास बात यह कि निर्माण के दौरान स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़े, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा। सुविधाएं ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जाएंगी। नए स्टेशन का नाम बाद में फाइनल किया जाएगा, लेकिन इंदौर की पहचान के रूप में स्टेशन परिसर के अंदर शहर की हैरिटेज साइट्स को चित्रित किया जाएगा । दूसरे फेज में लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का विकास प्रस्तावित है। यहां गुड्स (माल) को देखते हुए स्टेशन की डिजाइन बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     शादी की रात दूल्हे ने सुनी दुल्हन की साजिश     |     घर में खेलते समय विस्फोट, 4 बच्चे झुलसे     |     मां-बेटी की हत्या:धारदार हथियार से मारा     |     भाजपा की मंशा सिर्फ कांग्रेस को बदनाम करने की     |     फिल्म ‘छोरी 2’ की एक्ट्रेस का खुलासा     |     PM मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की     |     महाराष्ट्र का चंद्रपुर सबसे गर्म, तापमान 44.6 डिग्री     |     ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस नहीं रहे:88 साल की उम्र में निधन     |     IPL में KKR vs GT:सुदर्शन फिफ्टी लगाकर आउट     |     घर के आंगन में तुलसी लगाने की परंपरा     |