शहबाज शरीफ कैबिनेट में हिना:10 साल छोटे बिलावल से अफेयर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ कैबिनेट ने शपथ ले ली है। आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने अपने कोटे से हिना रब्बानी खार को विदेश राज्यमंत्री बनाया है। मंत्रिमंडल में हिना की मौजूदगी चौंकाने वाली नहीं है। 44 साल की हिना को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है। अमीर जमींदार परिवार से आने वाली हिना 2011 में पाकिस्तान की सबसे युवा और पहली महिला विदेश मंत्री बनीं थीं। वो दो बार भारत दौरे पर आईं। यहां के मीडिया ने उन्हें हाथोंहाथ लिया। नर्म मिजाज वाली इस नेता ने पिछले दिनों संसद में इमरान खान के विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी से कुछ ऐसे सवाल पूछे कि वो बगलें झांकने लगे।
पहले जानिए, कौन हैं हिना रब्बानी खार
हिना पाकिस्तानी सियासत की उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं, जिन पर कभी ‘लोटा’ होने की तोहमत नहीं लगी। यानी जिन्होंने फायदे के लिए कभी पार्टियां नहीं बदलीं। अमीर और रसूखदार जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिना ने 2002 में मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से फॉरेन रिलेशन और लैंग्वेज में मास्टर डिग्री ली। इसके बाद कुछ वक्त प्रोफेसर रहीं। फिर पाकिस्तान लौटकर सियासत के मैदान में उतर गईं। सियासी पारी की शुरुआत PPP से की और अब तक वहीं हैं। पति का नाम फिरोज गुलजार है। दो बच्चों की मां हैं।
बिलावल, आसिफ अली जरदारी और हिना
बात 2012 की है। बांग्लादेश के अखबार ‘द ब्लिट्ज’ ने एक खबर पब्लिश की और इससे पाकिस्तान के सियासी हलकों में तूफान मच गया। खबर में कहा गया- बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच अफेयर है। इसके सबूत बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी के पास मौजूद हैं और वो इस अफेयर से बेहद खफा हैं। जरदारी की नाराजगी की एक वजह यह है कि हिना उम्र में बिलावल से पूरे 10 साल बड़ी हैं।
दूसरी बात, हिना मुल्तान (पंजाब प्रांत) से ताल्लुक रखती हैं, जबकि बिलावल सिंध से आते हैं। अमूमन पंजाब के लोग सिंध प्रांत में रिश्तों से बचते हैं। बिलावल की दोनों बहनें भी हिना को पसंद नहीं करतीं थीं।
‘कोई अफेयर नहीं’
2012 में बिलावल और हिना के अफेयर की खबरें कई दिन सुर्खियों में रहीं। जब हालात बेकाबू होने लगे और सियासी नुकसान नजर आने लगा तो PPP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अफेयर की खबरों को अफवाह बताया। हिना के पति फिरोज गुलजार ने भी एक बयान जारी कर इसे फिजूल खबर और बदनाम करने की साजिश बताया। तब हिना ने न्यूयॉर्क में कहा था- फिलहाल, इस मुद्दे पर मैं बात नहीं करना चाहती। बहरहाल, बिलावल और हिना का इश्क परवान नहीं चढ़ सका। खबरें इसलिए भी दब गईं, क्योंकि सिंध को छोड़ PPP का सियासी वजन भी कम होने लगा था।
बतौर विदेश मंत्री हिना
हिना जब विदेश मंत्री थीं, तब भारत में एसएम कृष्णा फॉरेन मिनिस्टर थे। दोनों के बीच कई मुलाकातें हुईं। ये वो दौर था जब पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले हो रहे थे। हिना दो बार भारत दौरे पर आईं। वो अजमेर की दरगाह पर जियारत करने के अलावा भी भारत में कई जगहों पर गईं। UN में उन्होंने तीन बार पाकिस्तान का पक्ष रखा। खास बात ये है कि अमेरिका, ब्रिटेन और UN में उन्होंने कभी पाकिस्तान के लिए टेरेरिज्म विक्टिम कार्ड नहीं खेला।
लाइफ स्टाइल के चर्चे
हिना रब्बानी का स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके उनके हर्मिस बिर्किन बैग की कीमत 10 हजार डॉलर से 15 हजार डॉलर (5 लाख से 8 लाख रुपए) तक है। वो अपने स्टाइल पर कितना खर्च करती हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी रबोर्टो कवाली लिपस्टिक की कीमत भी करीब 500 डॉलर (लगभग 27 हजार रुपए)। इसी तरह जिम्मी शू हाई हील्स भी उस दौर में करीब 900 डॉलर के आते थे। ये कीमत 10 साल पहले की हैं। अब इनके रेट्स काफी ज्यादा हैं। खुद हिना के पास पाकिस्तान में बेंटले और पोर्श जैसी करोड़ों रुपए कीमत वाली कारें हैं। कहा जाता है कि उनके पास एक आईलैंड भी है।
कर्नाटक से किया गया था आपत्तिजनक कॉल
2012 में हिना से जुड़ा एक और मामला सुर्खियों में रहा था। खास बात यह है कि पाकिस्तान के विदेश विभाग और लाहौर पुलिस ने इस बारे में औपचारिक तौर पर भारत को जानकारी दी थी। कर्नाटक के रायचुर में कोचिंग क्लास चलाने वाले अमरेश ने हिना को फोन कर दिया था। कहा जाता है कि फोन पर हिना से अश्लील बातें की गईं थी। अमरेश ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था- यह हरकत मेरी क्लास के किसी स्टूडेंट ने की होगी।