तीर्थ दर्शन योजना को लेकर सीएम शिवराज ने ली बैठक
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर बैठक बुलाई। 19 अप्रैल को 974 यात्री तीर्थ यात्रा पर जाएंगे। इसमें भोपाल से 617, विदिशा, रायसेन और सीहोर से 51-51, सागर से 102 यात्री व दमोह और टीकमगढ़ से 51-51 यात्रियों का चयन किया गया है। 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए पहली यात्री ट्रेन रवाना होगी। चयनित तीर्थ यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक लाने और वापस छोड़ने की व्यवस्था कलेक्टर करेंगे।
कोरोना काल के बाद सरकार द्वारा कराई जाने वाली यह पहली तीर्थ यात्रा है। तीर्थ यात्रियों की विदाई के लिए सीएम शिवराज भी जाएंगे। ट्रेन में चाय, नाश्ता, भोजन के साथ, फलाहार की व्यवस्था रहेगी। यात्रियों की देखभाल एवं सुविधा के दृष्टि से सरकार की ओर से 1 चिकित्सक एवं सहायक (दवाइयों सहित )की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।