हैदराबाद vs कोलकाता LIVE: 2 विकेट, 8 ओवर तक KKR का स्कोर 57/3
मुंबई। IPL 2022 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। 8 ओवर तक KKR ने 3 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और नितीश राणा क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 20+ की साझेदारी हो चुकी है।
पावर प्ले में KKR
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने कोलकाता के लिए खराब रहा। टीम ने पावर प्ले में 3 विकेट गंवा दिए। पहले 6 ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने KKR को कोई मौका नहीं दिया। केकेआर ने पावर प्ले में 3 विकेट खोकर 38 रन बनाए। इस दौरान टीम की ओर से केवल 3 चौके और 2 छक्के देखने को मिले।
टी नटराजन की जोरदार शुरुआत
टी नटराजन ने अपने पहले ही ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। पारी के 5वें ओवरी पहली गेंद पर उन्होंने वेंकटेश अय्यर (6) को बोल्ड किया। अगली गेंद पर सुनील नरेन ने मैदान पर आते ही छक्के के साथ अपना खाता खोला। नरेन ने काउ कॉर्नर में सिक्स लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। सुनील का कैच पॉइंट पर शशांक सिंह ने पकड़ा। नटराजन ने इस ओवर में केवल 6 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
डेब्यू पर एरोन फेल
KKR के लिए अपना पहला मैच खेल रहे एरोन फिंच 5 गेंदों में 7 रन बनाकर मार्को येन्सन की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच विकेटकीपर निकोलस पूरन ने पकड़ा। अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का लगाया।
फिंच की 9वीं IPL टीम
KKR ने एरोन फिंच को प्लेइंग-XI में शामिल किया है। बता दें कि ये फिंच की 9वीं IPL टीम है। अबतक किसी भी अन्य खिलाड़ी न इतनी फ्रेंचाइजियों के लिए नहीं खेला है। फिंच को KKR फ्रेंचाइजी ने एलेक्स हेल्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया है। हेल्स ने बायो-बबल में होने वाली थकान का हवाला देते हुए आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
KKR: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती।
SRH: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येन्सन, उमरान मलिक, टी नटराजन।
कोलकाता हैदराबाद पर अबतक रही है भारी
हेड टू हेड की बात करें तो कुल 21 मुकाबले इनके बीच खेले गए हैं, जिनमें 14 बार कोलकाता और 7 बार बाजी सनराइजर्स के हाथ लगी है। आखिरी 6 बार की टक्कर में भी 5 बार KKR जीता है। पर असली खेल इसके बाद शुरु होता है। दरअसल ब्रेबोर्न में खेले अपने तीनों मुकाबलों में KKR को हार नसीब हुई है। जबकि यहां खेले गए एकमात्र मैच में हैदराबाद जीता है।
जीत की पटरी पर लौटने की फिराक में कोलकाता
कोलकाता विनिंग स्ट्रीक वापस हासिल करने का हर संभव प्रयास करेगी। उसके लिए अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म जी का जंजाल बनती जा रही है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जरूर ठोका लेकिन उनका स्ट्राइक रेट रनरेट के हिसाब से कम था। अगर टॉप ऑर्डर KKR का बेस स्ट्रांग कर देता है तो उसपर रसेल और कमिंस जैसे हार्ड हिटर बड़े स्कोर के लिए जा सकते हैं।
पावर हिटर्स को जितनी फ्रीडम दी जाएगी, वे उतना अधिक योगदान टीम के लिए दे पाएंगे। सुनील नरेन IPL में अपने 1,000 रन पूरे करने से केवल 30 रन दूर हैं । साथ ही लीग में 150 विकेट्स चटकाने से भी वह 3 विकेट पीछे हैं। ऐसे में आज की रात नारायणमय हो सकती है।