कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक्सीडेंट, पंडित प्रदीप मिश्रा और उनके साथी सुरक्षित हैं
पंडित प्रदीप मिश्रा और उनके साथी सुरक्षित हैं।
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का एक्सीडेंट हो गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब वह कथा स्थल पहुंच रहे थे। उनकी कार दो बार पलटी खा गई। हालांकि पंडित मिश्रा सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।
दरअसल, हरिद्वार में पंडित मिश्रा की शिव महापुराण की कथा चल रही है। हादसे के बाद उन्होंने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा शुरू कर दी है। उन्होंने खुद कुशल होने की खबर दी है।