बैतूल में मनाई गई अंबेडकर जयंती
बैतूल। संविधान के डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती जिला मुख्यालय सहित जिले भर में धूमधाम के साथ मनाई। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम नेहरू पार्क स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान अम्बेडकर अनुयायियों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अम्बेडकर प्रतिमा स्थल को गुब्बारों सहित फूलों से सजाया गया था।
कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक निलय डागा, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, कांग्रेस नेता अरूण गोठी, हेमंत वागद्रे, नवनीत मालवीय सहित राजनैतिक प्रतिनिधि, समाजसेवियों ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उनके बताए मार्गों पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथिगणों ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने समाज के हर वर्ग के अधिकारों का समावेश किया है। आयोजन समिति के बंटी वासनिक ने बताया कि अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भोजन प्रसादी और शीतल पेय वितरित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वैष्णवी अस्पताल के चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शाम को पंचशील बौद्ध विहार में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर भोजन व्यवस्था भी की गई है। अंबेडकर जयंती पर निकाली गई विशाल शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए नेहरू पार्क स्थित अंबेडकर चौक पर समापन हुआ।