हनुमान जयंती जुलूस के ऐलान से काजी-मौलवी बेचैन!
भोपाल। खरगोन दंगे को लेकर भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिला। शहर काजी ने कहा कि खरगोन में एक तरफा कार्रवाई हो रही है। उन्होंने पत्थर किसने फेंके इसके सबूत भी दिए। उन्होंने कहा कि भोपाल में बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठन 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर इतवारा, बुधवारा से जुलूस निकालने की चेतावनी दे रहे हैं। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। यह इलाके संकरे और संवेदनशील हैं। जिससे वर्ग विशेष में भय एवं बेचैनी का माहौल व्याप्त है।
उन्होंने गृहमंत्री को बताया कि एमपी में मकान एवं दुकानें तोड़ने की जो प्रथा चालू है, वह कानूनी और मानवीय आधार पर उचित नहीं है। क्योंकि एक व्यक्ति विशेष के जुर्म की सजा उसका मकान दुकान तोड़कर उसके माता-पिता और मासूम बीवी-बच्चों को नहीं दी जा सकती। इस प्रथा को तत्काल रोकने के निर्देश दें। उन्होंने मकानों को तोड़ना गलत बताया।
मस्जिदों में CCTV कैमरा लगाने की अपील की
शहर काजी ने प्रदेश की जनता से शांति की अपील की। उन्होंने प्रदेश की सभी मस्जिदों और मदरसों में CCTV कैमरा लगवाने की अपील भी की है। शहर काजी ने बताया कि गृहमंत्री ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गृहमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने भोपाल में शाहिद कबाड़ी का मकान तोड़ना, ग्राम खमरिया, रायसेन में मुस्लिम समाज के घर दुकानें तोड़ना, और वर्तमान में खरगोन, सेंधवा में एक तरफा कार्रवाई कर मुस्लिम समाज के घर दुकानें तोड़ना, उन्हीं को जेलों में डालना का भी जिक्र किया है।
हिंदूवादी संगठनों ने मांगी पुराने शहर में शोभायात्रा निकालने की अनुमति
हनुमानजयंती पर भोपाल के पुराने शहर में शोभायात्रा निकालने के लिए हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस से अनुमति मांगी है। इसके लिए पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें राष्ट्रीय बजरंग दल समेत अन्य संगठनों ने अनुमति मांगी है। जय भवानी हिंदू संगठन भोपाल ने काली घाट मंदिर से बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा से शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया है।
शहर काजी को गृहमंत्री ने किया आश्वस्त
शहरकाजी से हुई मुलाकात को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उनकी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने आग्रह किया है कि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले सभी लोगों को चिन्हित करने में सरकार की मदद करें। उनसे यह भी कहा है कि सरकार किसी भी दोषी नहीं बख्सेगी और निर्दोष को हम बिल्कुल भी प्रताड़ित नहीं करेंगे। उन्होंने हनुमान जयंती को लेकर ध्यान आकर्षित किया था। इस मामले में उनको आश्वस्त किया है कि सभी पर्व-त्यौहार सौहाद्र के साथ में मनाए जाएंगे।