चेन्नई vs बेंगलुरु LIVE:CSK का दूसरा विकेट गिरा
मुंबई। IPL 2022 के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिग का फैसला किया है। 7 ओवर तक CSK ने 2 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद हैं। मोईन अली 3 रन बनाकर रन आउट हुए।
CSK का पावर प्ले
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। चौथे ही ओवर में टीम का पहला विकेट गिर गया और पहले 6 ओवरों में टीम सिर्फ 35 रन ही बना सकी। पावर प्ले में चेन्नई ने केवल 4 चौके और एक छक्का लगाया।
ऋतु ने फिर किया निराश
पिछले साल ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला अभी तक मौजूदा सीजन में पूरी तरह से खामोश नजर आया है। इस मैच में वह 16 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। ऋतु को जोश हेजलवुड ने LBW आउट किया। हालांकि गायकवाड़ ने इस फैसले के खिलाफ जाते हुए रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में नजर आया कि गेंद मिडिल स्टंप को हिट कर रही थी।
चेन्नई का 200वां IPL मैच
4 IPL जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का ये 200वां IPL मैच है। इस टूर्नामेंट में 200 मुकाबले खेलने वाली CSK मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बाद छठी टीम बनी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, वानिन्दु हसरंगा, सुयाष प्रभुदेसाई, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
CSK: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश थीक्षाणा, मुकेश चौधरी।
CSK के पास विकेट टेकिंग बॉलर्स की कमी
चेन्नई की बात की जाए तो कप्तान रवींद्र जडेजा इस सीजन टीम के लिए बेहतर खेल नहीं दिखा सके हैं। शायद टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले नए कप्तान के नाम का ऐलान टीम के हित में नहीं रहा। दीपक चाहर की चोट का टीम के कॉम्बिनेशन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। CSK के लिए पावर प्ले में विकेट टेकर गेंदबाज ना होने से विपक्षी टीमों को अच्छी शुरुआत मिल रही है। डेथ ओवर्स में यॉर्कर स्पेशलिस्ट बॉलर्स की कमी भी चेन्नई पर भारी पड़ रही है।
कोलकाता, लखनऊ, पंजाब और कमजोर मानी जा रही हैदराबाद तक से चेन्नई अपने मैच गंवा चुकी है। हालांकि लास्ट ईयर दोनों बार चेन्नई ने बेंगलुरु को हराया था और आखिरी छह मुकाबलों में चार बार बाजी चेन्नई के हाथ लगी है। ऐसे में इतिहास का साथ मिलने से चेन्नई का खेमा राहत की सांस ले सकता है। पर उसके लिए सबसे बड़ी परेशानी डु प्लेसिस की कप्तानी रहेगी। फाफ CSK की हर रणनीति से वाकिफ हैं और आज के मैच में पलटवार की तैयारी के साथ उतरेंगे।
माही मैजिक के भरोसे चेन्नई
29 पारियों में CSK की ओर से RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा धोनी ने 836 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 46 छक्के निकले हैं। आज के मैच में भी चेन्नई माही मैजिक की उम्मीद करेगी। IPL करियर के 4,000 रन पूरे करने से अंबाती रायडू केवल 2 रन दूर हैं। इस मौके को रायडू बड़ी पारी खेलकर यादगार बनाना चाहेंगे।
CSK की तरफ से बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन कप्तान जडेजा का रहा है, उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। आज भी वह उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
जीत की लय कायम रखने उतरेगी बेंगलुरु
पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रन का बचाव ना कर पाने के बाद बेंगलुरु के गेंदबाजों की काफी आलोचना हुई। पर अगले 3 मुकाबलों में टीम ने KKR, RR और 5 बार की विजेता MI को ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते हरा दिया। राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर्स में 4.5 की इकोनॉमी से सिर्फ 18 रन देकर हर्षल पटेल ने एक विकेट चटकाया था। पिछले सीजन 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम करने वाले हर्षल इस साल भी RCB के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
IPL में पहली बार कप्तानी करते हुए फाफ एक बेहद कॉन्फिडेंट लीडर नजर आए हैं। बल्ले से टीम के लिए योगदान करने के कारण उनकी अहमियत टीम में और बढ़ गई है। आज के मुकाबले में इतिहास जरूर CSK के साथ है, लेकिन फॉर्म RCB के साथ है। इन हालात में देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल चैलेंजर्स अपनी टीम का विनिंग मोमेंटम कायम रखने के लिए क्या करती है।
किंग कोहली और डीके बना सकते हैं रिकॉर्ड्स
विराट IPL में चेन्नई के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने से केवल 52 रन पीछे हैं। आज कोहली एक विराट पारी खेलकर यह आंकड़ा छू सकते हैं। दिनेश कार्तिक टी-20 करियर में 200 छक्के पूरे करने से केवल दो सिक्स दूर हैं। आज चेन्नई के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर कार्तिक यह कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।