रिमोट से चलेगी शहबाज सरकार:पाकिस्तान लौटेंगे नवाज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस महीने के आखिर में मुल्क वापसी कर सकते हैं। उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के नेता जावेद लतीफ ने दावा किया है कि उन्होंने खुद नवाज से पाकिस्तान वापसी पर बात की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही यह दावा किया जा रहा था कि इमरान खान सरकार गिरने के बाद शरीफ की मुल्क वापसी तय है और शहबाज शरीफ की सरकार का रिमोट कंट्रोल वास्तव में नवाज के हाथ में ही है।
माना जा रहा है कि कानून मंत्रालय सुप्रीम कोर्ट के सामने नवाज की वापसी और उन पर चल रहे केसों के मामले में जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में पिटिशन दायर कर सकता है। इसमें नवाज को खराब सेहत के आधार पर जेल जाने से राहत मांगी जाएगी।
अदालत के सामने पेश होंगे
नवाज नबंवर 2019 में इलाज के लिए लंदन गए थे। इसके बाद से वो वहीं हैं। इमरान खान सरकार ने उन्हें पाकिस्तान लाने के लिए तमाम कोशिशें कीं, लेकिन ब्रिटेन सरकार ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी। वैसे भी नवाज के पास सेहत के आधार पर कई कानूनी विकल्प खुले थे।
लतीफ के मुताबिक, पाकिस्तान लौटने के बाद नवाज कोर्ट के सामने पेश होंगे। उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया गया था। माना जा रहा है कि सरकार इस मामले को सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में चुनौती देगी। इमरान सरकार ने इस मामले में हर बार अड़ंगा लगाया था और अटॉर्नी जनरल ने इलेक्शन कमीशन के सामने दलीलें ही पेश नहीं की थीं।
मंत्री भी नवाज से सलाह के बाद ही बनेंगे
‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, शहबाज सरकार में मंत्रियों के नाम तय करने में भी नवाज ही अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आसिफ अली जरदारी और मौलाना फजल-उर-रहमान से इस बारे में बात की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रियों के नाम तय किए जा चुके हैं और बहुत मुमकिन है कि आज उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाए।
शहबाज सरकारी कर्मचारियों के लिए पहले ही राहत का ऐलान कर चुके हैं। IMF ने इमरान के दौर में इकोनाॅमिक पैकेज पर रोक लगा दी थी। उसने कहा था कि नई सरकार आने के बाद यह पैकेज फिर बहाल किया जाएगा। शहबाज ने कहा है कि वो ईद के पहले आम अवाम के लिए कुछ नई राहतों का ऐलान करेंगे।