बस में आखिरी सफर:बुजुर्ग की मौत
बैतूल। बैतूल में एक वृद्ध की बस में यात्रा के दौरान मौत हो गई। इस सफर यात्री के लिए जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ। उसे अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला शाहपुर का है।
बस में सफर कर रहे मंटुली मेंस्कर (82) निवासी बालागंज BTI रोड होशंगाबाद आज बस से किसी काम से होशंगाबाद से बैतूल जा रहे थे। उसी बीच शाहपुर के माचना पुल के पास वह सीट से गिर गया। यह देख बस के ड्राइवर ने बिना कोई देरी किए बस अस्पताल के सामने तक पहुंचा दी।
यहां बस एजेंट और स्वास्थ्यकर्मी उसे भीतर ले गए। तब तक उसकी जान जा चुकी थी। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के नाती क्रिस संगत ने बताया कि नानाजी होशंगाबाद से बैतूल जा रहे थे। वे किराना का सामान खरीदने जा रहे थे। माचना नदी के पास सीट में बैठे-बैठे ही गिर गए।