BYJU’S टीचर की हैरान करने वाली मौत
भोपाल। भोपाल में बड़ा तालाब पर बने भदभदा ब्रिज की रेलिंग से नीचे गिरने से ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म BYJU’S के टीचर की मौत हो गई। ये हादसा काफी हैरान करने वाला है। घटना 7 अप्रैल की शाम उस दौरान हुई, जब टीचर ब्रिज की रेलिंग पर बैठे थे। इसी दौरान वहां से तेज रफ्तार ट्रक गुजरा। जिससे हुए कंपन के कारण वे असंतुलित होकर करीब 60 फीट नीचे गहरे पानी में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद गोताखोरों ने उन्हें तलाशा, लेकिन वह नहीं मिले। उनका शव शनिवार सुबह पानी से निकाला गया।
कमला नगर पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ खजूरी सड़क क्षेत्र में रहने वाले मोहित प्रजापति (24) पुत्र छोटेलाल प्रजापति BYJU’s में टीचर थे। वे US के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाते थे। 7 अप्रैल की शाम मोहित क्लास खत्म कर पार्सल लेने जाने की बात कहकर घर से निकले। शाम करीब सात बजे वह नेहरू नगर के पास बने भदभदा पुल पर पहुंचे। इसी बीच, एक्सरसाइज के बाद ब्रिज की रेलिंग पर बैठ गए। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ब्रिज से गुजरा। इस कारण ब्रिज में अचानक तेज वाइब्रेशन हुआ। जिससे रेलिंग पर बैठे मोहित असंतुलित होकर पानी में गिर गए।
पानी में दो दिन बाद मिला शव
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से टीचर की तलाश शुरू की, लेकिन मोहित नहीं मिले। दो दिनों से गोताखोरों के साथ पुलिस उन्हें तलाश रही थी। शनिवार सुबह उनका शव गहरे पानी के बीच मिला। कमला नगर थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि रेडियो कॉलोनी, भदभदा में मोहित की बहन रहती हैं। संभवत: वह बहन से मिलने आए हों। फिलहाल, परिजनों के बयान नहीं हो सके हैं।
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी
मोहित के रिश्तेदार पारस ने बताया कि मोहित ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। पिछले दो साल से वह BYJU’s ऐप पर US के स्टूडेंट्स को पढ़ा रहा था। इन दिनों वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। उसे बॉडी बनाने का भी शौक था। देर शाम 7 बजे तक भी जब वह नहीं लौटा। घरवालों ने कॉल किया। पहले तो मोबाइल में रिंग गई, लेकिन रात करीब 8 बजे मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इससे चिंता बढ़ गई। मोहित की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने परिजन खजूरी सड़क थाने पहुंचे। तब उन्हें घटना का पता चला।
आइसक्रीम वाले ने दी सूचना
पुलिस ने परिजनों को बताया कि आइसक्रीम वाले ने कमला नगर थाने में किसी युवक के पानी में गिरने की सूचना दी है। आइसक्रीम वाले ने पुलिस को बताया था कि युवक ब्रिज पर बैठा था, तभी ब्रिज से तेज रफ्तार में ट्रक गुजरा। जिससे पुल में वाइब्रेशन हुआ और वो नीचे गिर गया। युवक के पानी में गिरने की आवाज आई थी।