अमित शाह कल करेंगे नडाबेट व्यूइंग पॉइंट का उद्घाटन
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में पंजाब के वाघा की तर्ज पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूइंग पॉइंट) का उद्घाटन करेंगे। राज्य में इस तरह के पहले दर्शनीय स्थल को एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में विकसित किया जाएगा।
टूरिस्ट सेंटर बनाने की तैयारी
केंद्र सरकार के साथ मिलकर परियोजना विकसित कर रहे गुजरात पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर कहा गया, “नडाबेट की यात्रा करना यात्रियों के लिए भारत की सीमा पर एक सैन्य चौकी के कामकाज को देखने का एक अवसर होगा।”
125 करोड़ का प्रोजेक्ट
गुजरात पर्यटन विभाग ने इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरा किया है। इस पर करीब 125 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। दरअसल, गुजरात सरकार इस स्थल को पर्यटन के नक्शे पर लाने की कोशिश में हैं। इसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की तर्ज पर प्रचारित किए जाने की तैयारी है।