पंजाब vs गुजरात:पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा
मुंबई। IPL 2022 के 17वें मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। PBKS ने 5 ओवर तक 2 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं। लियाम लिविंगस्टोन और शिखर धवन क्रीज पर मौजूद हैं। बेयरस्टो 8 रन बनाकर आउट हुए।
मयंक फिर फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बैटिंग करना पंजाब के लिए अच्छा नहीं रहा। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान मयंक अग्रवाल 9 गेंदों में 5 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच शॉर्ट मिडविकेट पर राशिद खान ने पकड़ा। इस सीजन की 4 पारियों में मयंक ने अभी तक केवल 42 रन बनाए हैं।
प्लेइंग-XI में हुए बदलाव
PBKS के लिए जॉनी बेयरस्टो अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्हें भानुका राजपक्षे की जगह प्लेइंग-XI में मौका मिला है। वहीं, GT ने विजय शंकर और वरुण एरोन की जगह दर्शन नालकंडे और साई सुदर्शन प्लेइंग-XI में शामिल किया है।
प्लेइंग-XI
PBKS: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा ।
GT: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), दर्शन नालकंडे, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, साई सुदर्शन, मोहम्मद शमी।
पिच रिपोर्ट
IPL 2022 के इस सीजन में यहां हुए पिछले दो मैचों में हमने आसानी से 180+ स्कोर बनते देखे हैं। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी, बाद में बल्लेबाजों के लिए इस सतह पर रन बनाना आसान होगा। अगर बॉलर्स ने शुरुआत में विकेट नहीं चटकाए तो बड़ी पार्टनरशिप पनप सकती है।
पंजाब ने बेहतर खेल से बनाया है नाम
केएल राहुल के कप्तानी छोड़ने के बाद पंजाब की टीम से इस बार बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं की जा रही थी। पर बेंगलुरु के खिलाफ 206 रनों का बड़ा टारगेट चेज कर पंजाब ने मानों पूरे दमखम से अखाड़े में उतरने का ऐलान कर दिया। दुनियाभर के क्रिकेट लीग में तहलका मचाने वाले लियाम लिविंगस्टोन का शानदार फॉर्म फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा प्लस पॉइंट हो सकता है। लिविंगस्टोन ने CSK के खिलाफ 32 गेंदों में 60 रन बनाए और दो विकेट भी लिए थे। इस परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था। गुजरात की टीम उनसे सावधान रहना चाहेगी।
उनके अलावा शिखर धवन और मयंक अग्रवाल पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। मयंक के मामले में देखा जा रहा है कि वह अधिक तेज शुरुआत के चक्कर में अपना विकेट गंवा रहे हैं। अगर वह शुरुआत में थोड़ा संयम दिखाएं तो बड़ी पारी उनसे अधिक दूर नहीं है। शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ की जोड़ी मध्यक्रम में तहलका मचाने को पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। कगिसो रबाडा की तूफानी गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की क्षमता उन्हें पंजाब का गेमचेंजर बनाती है।
जीत का सिलसिला कायम रखने उतरेगी गुजरात
दूसरी ओर, हार्दिक की अगुआई में गुजरात टाइटंस अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। GT ने इस सीजन में दो में से दो मुकाबले जीते हैं और चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेम में 46 गेंदों पर 84 रन बनाकर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया। 182 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 6 चौके और 4 छक्के जड़ने के दौरान गिल की बल्लेबाजी में क्लास नजर आई।
इसके अलावा, गुजरात की गेंदबाजी यूनिट भी ताकतवर है । मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, राशिद खान और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी जानते हैं कि बॉलिंग के दम पर खेल का मोमेंटम कैसे अपने पक्ष में करना है। जिस हार्दिक के इंटरनेशनल करियर को खत्म मान लिया गया था, वह IPL में गुजरात टाइटंस के कप्तान बनने के बाद नए अवतार में नजर आ रहे हैं। अपने लंबे कद का लाभ उठाते हुए हार्दिक 140 से अधिक की गति से डेक को हिट कर रहे हैं। हालात ऐसे हो गए कि लास्ट मैच में उनकी बाउंसर बल्लेबाज के हेलमेट पर जा लगी। यह देखकर महसूस हो रहा है कि हार्दिक सही मायनों में कमबैक कर चुके हैं।