आईपीएल सट्टे के बुकी पकड़ाए 2 गिरफ्तार
बैतूल। आईपीएल क्रिकेट लीग के शुरू होने के साथ ही सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात सटाेरियाें पर कार्रवाई कर उनके पास से मोबाइल, नकदी और लिखा-पढ़ी का खाता जब्त किया है। पकड़ने गए दोनों आरोपी बुकी हैं।
एसपी सिमाला प्रसाद ने आईपीएल सट्टे को लेकर हाल ही में एडिशनल एसपी नीरज सोनी की अगुवाई में टीम गठित की है। एसपी ने सट्टे से जुड़े लोगों की जानकारी देने वालों को ईनाम देने की भी घोषणा की है। इसी कड़ी में बुकी हिमांशु पिता राजकुमार दुबे निवासी गोठी काॅलोनी बैतूल और पंकज पिता चन्द्रकांत नाइक निवासी मोती वाॅर्ड बैतूल को पकड़ा है।
गुजरात टाइटंस पर लगाया दांव पुलिस ने जब दबिश दी तो बुकी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस बनाम देहली केपिटल्स के मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। गिरोह के दो सदस्यों को पकड़कर 60 हजार रुपए, मोबाइल और डायरी जब्त की है। सटोरिए गुजरात टाइटंस बनाम देहली केपीटल्स के मैच का दांव लगवा रहे थे।