थलापति विजय की ‘बीस्ट’ का ट्रेलर आउट, 13 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बीस्ट’ ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म का दमदार ट्रेलर यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर किया है। ट्रेलर में विजय दमदार एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विजय के अलावा पूजा हेगड़े, सेल्वाराघवन शाइन टॉम चाको, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले और जॉन विजय सहायक भी लीड रोल में हैं। खास बात यह है कि बीस्ट विजय की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। जिसे मेकर्स तमिल के अलावा तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलायलम भाषाओं में भी ला रहे हैं। यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘KBC 14’ का पहला प्रोमो हुआ रिलीज, 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन
कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन का पहला प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है। जिसमें अमिताभ बच्चन शो के रजिस्ट्रेशन की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। शो में हिस्सा लेने के लिए 9 अप्रैल को रात 9 बजे से KBC के रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। प्रोमो में एक पति अपनी पत्नि से बड़े-बड़े वादे करता है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाता है। इसके बाद अमिताभ बच्चन बोलते हुए दिखाई देते हैं, ‘सपने देख के खुश मत हो जाइए, उन्हें पूरा करने के लिए फोन उठाइए। 9 अप्रैल, रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके KBC में रजिस्ट्रेशन।’
अमेरिकन सिंगर माइली सायरस हुईं कोरोना संक्रमित
अमेरिकन सिंगर-सॉन्ग राइटर माइली सायरस कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी माइली ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। सिंगर को वर्ल्ड टूर के दौरान यह संक्रमण हुआ है। माइली ने पोस्ट में लिखा, “दुनिया भर में ट्रैवल करना, एक रात में लाखों लोगों के लिए गाना और एक दिन में सैकड़ों प्रशंसकों से मिलना होता है तो कोविड होने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है। मैं कोरोना से संक्रमित हो गई हूं। लेकिन, वर्ल्ड टूर निश्चित रूप से बेहद अच्छा रहा है।”
पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की आखिरी फिल्म 29 अप्रैल को होगी रिलीज
दिवंगत पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की आखिरी फिल्म साडे आले की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है। दीप का साल की शुरुआत में हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
‘द कश्मीर फाइल्स’ का जलवा कायम, तीसरे हफ्ते में लगभग 30 करोड़ रुपए कमाए
‘द कश्मीर फाइल्स’ अपने रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी कमाई जारी कर रखी है। फिल्म ने अब तक 234 करोड़ रुपए कमाए हैं। द कश्मीर फाइल्स ने अपने तीसरे हफ्ते में लगभग 30 करोड़ रुपए हैं। यह फिल्म 12 करोड़ रुपए में बनीं है और इसे विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार लीड रोल में हैं।