गुजरात vs दिल्ली:शुभमन गिल 84 रन बनाकर आउट
पुणे। IPL में आज डबल हेडर के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। दिल्ली ने प्लेइंग-XI में कमलेश नारगकोटी की जगह मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया है। इसका फायदा भी मिला। मुस्तफिजुर ने पहले ही ओवर में गुजरात के ओपनर मैथ्यू वेड को आउट किया।
गुजरात ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 84 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के जड़े।
1. शुभ-हार्दिक कमाल की जोड़ी
तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या ने 47 गेंदों पर 65 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को खलील अहमद ने पंड्या (31) को आउट कर तोड़ा।
2. कुलदीप का मैजिक बरकरार
पिछले मैच में 3 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में भी अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया। कुलदीप ने पहली ही गेंद पर विजय शंकर (13) को बोल्ड किया। अब तक चाइनामैन स्पेशलिस्ट 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट से चुके हैं।
3. पहले ही ओवर में छा गए रहमान
दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में अपना पहला मैच खेल रहे मुस्तफिजुर रहमान ने पहले ही ओवर में मैथ्यू वेड (1) को कीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। मेगा ऑक्शन में मुस्तफिजुर को दिल्ली ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
DC :पृथ्वी शॉ, टिम सिफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (w/c),रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
GT:हार्दिक पंड्या (कप्तान),शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शकंर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वरुण अरोन, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
MCA स्टेडियम में पहले गेंदबाजी फायदेमंद
पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 39 IPL मैच होस्ट कर चुका है। पुणे वारियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के घरेलू मैचों के अलावा इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के भी कुछ मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यहां मुकाबला खेला गया था, जिसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे और 61 रनों से मैच जीता था। जो भी टीम आज टॉस जीतती है , ओस को ध्यान में रखते हुए स्वाभाविक रूप से पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी।
दिल्ली ने पहला मुकाबला जीता था
ललित यादव के नाबाद 48 और अक्सर पटेल की नॉट आउट 38 रनों की पारियों की बदौलत दिल्ली ने मुंबई को पहले मैच में हराया था। वहीं दूसरी ओर, राहुल तेवतिया ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से तेज 40 रन बनाकर लखनऊ के खिलाफ गुजरात को पहली जीत का स्वाद चखाया था। आज के मुकाबले में जिसके हरफनमौला खिलाड़ी अच्छा करेंगे, वह टीम मुकाबले में दो कदम आगे रहेगी।