द कश्मीर फाइल्स:फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को ब्रिटेन से आया बुलावा
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 231 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही अब विवेक को ब्रिटिश संसद ने बुलाया है। जिसके साथ ही अब विवेक वहां कश्मीरी पंडितों के बारे में बात करेंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की सक्सेस को देख कर अब इसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है।
हम अपने उद्देश्य में कामयाब हो रहे हैं: विवेक
एक मीडिया इंटरव्यू में विवेक ने बताया, ‘हां मुझे और मेरी पत्नी पल्लवी जोशी को ब्रिटिश संसद में आमंत्रित किया है। हम अगले महीने वहां जाएंगे। हमने अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को कश्मीर पंडितों पर हुए अत्याचार और नरसंहार को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया। मुझे इस बात की खुशी है कि हम अपने उद्देश्य में कामयाब हो रहे हैं।
विवेक ने इंटरव्यू में आगे कहा, फिल्म देश दुनिया के कोने में अपने पहुंच रही है। इसके लिए हमने कुछ नहीं किया। क्योंकि लोगों को प्रभावित करने की शक्ति हमारे पास नहीं है। यह सब ईश्वर के हाथ में है, हम बस एक माध्यम हैं।
फिल्म में नहीं है कोई बड़ा स्टार
इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है, जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।