शर्माजी नमकीन’ देखने के बाद सुधबुध खो बैठे रणधीर
दिग्गज दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ आज (31 मार्च) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि उनके अंकल रणधीर कपूर अपने छोटे भाई ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ देखने के बाद सुधबुध खो बैठे थे। इतना ही नहीं रणबीर ने यह बताया कि रणधीर कहने लगे थे कि ऋषि को बुलाओ मुझे उससे मिलना है। साथ ही उन्होंने रणधीर की बीमारी डिमेंशिया का खुलासा भी किया है।
अंकल बोले-डैड से कहो कि वो अद्भुत हैं
रणबीर कपूर ने बताया कि अंकल रणधीर कपूर ने ‘शर्माजी नमकीन’ फिल्म देखी और कहा कि उन्हें ऋषि को फोन करना चाहिए, ताकि वो उनकी तारीफ कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि रणधीर डिमेंशिया के शुरुआती दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डिमेंशिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मरीज धीरे-धीरे अपनी याददाश्त खोने लगता है और अतीत की बातें भूलने लगता है।
रणबीर ने कहा, “फिल्म देखने के बाद अंकल रणधीर मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने मुझसे कहा-‘डैड से कहो कि वो अद्भुत हैं और वो कहां हैं, चलो उन्हें बुलाते हैं। उससे मिलते हैं या उसे फोन करते हैं। कला ने मेडिकल कंडीशन की सारी सीमाओं को पार कर दिया है और कुछ अच्छी कहानियां इसका प्रतीक हैं।”
क्या होती है डिमेंशिया बीमारी?
डिमेंशिया बीमारी में शख्स की याददाश्त, सोचने की क्षमता पर गहर असर पड़ता है। उसे चीजें याद नहीं रहती। मेमोरी लॉस होना इस बीमारी में अक्सर देखा जाता है। इससे बीमार इंसान की डेली लाइफ की एक्टिविटी में इसका असर देखने को मिलता है। इस बीमारी से ग्रसित कुछ लोग अपने इमोशंस और अपनी पर्सनैलिटी में हो रहे बदलावों पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।
रणबीर ने पिता को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट
बता दें कि ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने एक स्पेशल वीडियो के जरिए अपने पिता को ट्रिब्यूट भी दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर ने अपने पिता ऋषि कपूर को 1980 में रिलीज हुई उनकी कल्ट क्लासिक म्यूजिक-ड्रामा फिल्म ‘कर्ज’ के सदाबहार गाने ‘ओम शांति ओम’ पर डांस कर ट्रिब्यूट दिया है।
रणबीर के साथ वीडियो में आमिर खान, आलिया भट्ट, करीना कपूर, आदर जैन, विक्की कौशल, फरहान अख्तर, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने भी ऋषि कपूर को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया। रणबीर समेत सभी एक्टर्स इस वीडियो में ऋषि कपूर के डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। वहीं सभी एक्टर्स ने गाने में ऋषि कपूर द्वारा पहनी गई ड्रेस जैसा अटायर पहना हुआ है।
परेश रावल ने पूरी की ऋषि कपूर की फिल्म
हितेश भाटिया के डायरेक्शन में बनी ‘शर्माजी नमकीन’ में दिवंगत ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, जूही चावला, सुहैल नैयर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म की आधी शूटिंग होने के बाद 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से जूझने के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद परेश रावल ने उनके किरदार को प्ले किया और फिल्म की बची हुई शूटिंग पूरी की थी।
बॉलीवुड में ऋषि कपूर का सफर
ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973 से 2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है। उन्होंने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया है। ऋषि अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो में से एक थे। ‘मेरा नाम जोकर’ उनकी पहली फिल्म थी। जिसमें उन्होंने अपने पिता राज कपूर के बचपन का रोल किया था। बतौर मुख्य अभिनेता के रूप में पहली फिल्म ‘बॉबी’ थी, जिसमें उनके साथ डिंपल कपाड़िया भी दिखाई दी। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी 22 जनवरी 1980 में हुई थी।