पति के दोस्त की करतूत:अपलोड किए अश्लील फोटो-वीडियो
भोपाल। साइबर क्राइम पुलिस ने दोस्त की पत्नी की फेसबुक पर अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करने सिरफिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मोबाइल सुधारने के बहाने महिला से उसकी फेसबुक आईडी का पासवर्ड ले लिया था। इसके बाद उसकी आईडी से आपत्तिजनक कंटेट डालने लगा। इससे महिला परेशान होने लगी। महिला के पति की मौत हो चुकी है। आरोपी नौवीं तक पढ़ा है।
सहायक पुलिस आयुक्त अक्षय चौधरी ने बताया कि 18 नवंबर 2021 को भोपाल निवासी महिला ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत में उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक फोटो-वीडियो को अपलोड कर रहा है। पुलिस ने जांच में पाया कि कृष्णा नगर करोंद में रहने वाला सूरज प्रताप (30) अपने मोबाइल से महिला की फेसबुक आईडी से वीडियो-फोटो अपलोड कर रहा है।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि वह महिला के पति का पुराना दोस्त था। जिस वजह से महिला के घर उसका आना जाना था। महिला के पति की मृत्यु के बाद आरोपी मदद के बहाने बातचीत करने लगा। इसी बीच मोबाइल सुधारने के बहाने उसने महिला की फेसबुक आईडी का पासवर्ड ले लिया गया। बाद में दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई। महिला को बदनाम करने की नियत से आरोपी उसकी आईडी पर आपत्तिजनक कटेंट अपलोड करने लगा।
9वीं तक पढ़ा सूरज
आरोपी 9वीं तक पढ़ा है। वर्तमान में मजदूरी करता है। महिला के पति को वह करीबी दोस्त था। उसने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल के एप्लीकेशन अच्छी तरह चला लेता है। वह महिला को बदनाम करने के लिए ऐसा करना शुरू कर दिया। महिला यह भूल चुकी थी कि उसने सूरज को पासवर्ड बताया था।
पुलिस की एडवाइजरी -सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि) का उपयोग करते समय अज्ञात व्यक्तियों से न जुडें न ही जानकरी साझा करें । -अपनी फोटो, मोबाइल नंबर प्रायवेट कर रखें। -सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर परिचित की रिक्वेस्ट आती है तो उससे कॉल व अन्य माध्यम से पुष्टी करने के बाद ही जुंड़ें। -किसी अज्ञात आईडी से वीडियो कॉल करने से बचें। -ऑनलाइन खरीददारी करते समय सतर्क रहें। -सोशल मीडिया प्लेटफार्म के उपयोगकर्ता फर्जी एप से अपनी सोशल मिडिया आईडी को ना जोडें।