32 किलो गांजा ले जा रहे तस्कर पकड़ाए
बैतूल। बैतूल में शाहपुर पुलिस ने हैदराबाद से दिल्ली ले जाई जा रही मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। बैग में भरकर ले जाए जा रहे गांजे की कीमत 3 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शाहपुर टीआई एसएन मुकाती के मुताबिक फतेहाबाद आगरा निवासी युवक नीरज पचौरी और मेरठ के अमन भारद्वाज को दो ट्रॉली बैग में गांजा भरकर ले जाते हुए पकड़ा गया है। इसके पास से 32 किलो गांजा मिला है जो कि हैदराबाद से दिल्ली ले जाया जा रहा था।
पुलिस को शक होने पर शाहपुर में जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो ट्रॉली बैग में रखा गांजा बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि यह युवक इस रूट से पहले भी पांच से बार गांजे की तस्करी कर चुके हैं। पुलिस ने जब इनकी बार-बार इस रूट से आवाजाही देखी तो शक हुआ।