कबीर खान ने किया रिएक्ट, बोले- राष्ट्रवाद और देशप्रेम दोनों अलग हैं
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर हाल ही में कबीर खान ने कहा है कि डायरेक्टर्स किसी स्ट्रेटेजी के साथ फिल्म नहीं बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई स्टोरी उन्हें एक्साइट करती है तो उस पर फिल्म बनाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा राष्ट्रवाद और देशप्रेम दो अलग चीजें हैं।
राष्ट्रवाद और देशप्रेम दोनों अलग हैं
कबीर ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा, “राष्ट्रवाद के लिए कई बार आपको विरोधी पक्ष या विलन की जरूरत होती है। हालांकि आपको देशप्रेम के लिए ऐसी कोई जरूरत नहीं होती है। देशप्रेम आपका देश के लिए असली प्यार होता है और आपको इसके लिए किसी विरोधी पक्ष की जरूरत नहीं होती है।”
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कबीर का रिएक्शन
कबीर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बात करते हुए कहा, “मैं फिल्म बनाता हूं और कहानी दिखाता हूं। किसी को पसंद आती है किसी को नहीं। मुझे नहीं लगता है कि कोई फिल्ममेकर कुछ साबित करना चाहता है। हम कहानी बताने के लिए है। हम किसी एजेंडे के साथ फिल्म नहीं बनाते हैं, बल्कि जब हमें कोई स्टोरी एक्साइट करती है तो हम उस पर फिल्म बनाते हैं।”
फिल्म ने की 228 करोड़ से ज्यादा की कमाई
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे एक्टर्स ने रोल प्ले किया है। 15 करोड़ के बजट की फिल्म अब तक 228 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।