इमरान बोले- हमारे पास तो सोने की खदानें हैं
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा। इसके पहले वो इस्लामाबाद में रैली कर रहे हैं। इसमें 10 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया था। करीब 1 लाख लोग ही पहुंचे। इमरान ने कहा- मेरी जान जाए या हुकूमत। मैं मुजरिमों को माफ नहीं करूंगा। अपोजिशन के तीन चूहे मुल्क को लूट रहे हैं।
इमरान ने रैली में क्या कहा…
अपोजिशन के 3 चूहे मुल्क को लूट रहे हैं- असली बात भाषण के आखिर में बताउंगा। पाकिस्तान में बेरोजगारी सबसे कम। पाकिस्तान में 50 साल बाद कोई डैम बन रहा है।
पाकिस्तान में इस्लामाबाद के बाद पहला शहर बन रहा है। इसका नाम रावी सिटी है। यह दुनिया के सबसे मॉडर्न शहरों में से एक होगा। जनरल मुशर्रफ ने चोर और डाकूओं का साथ दिया। आज हम उनके कर्ज के किस्तें भर रहे हैं।
हुकूमत जाती है जाए, जान जाती है तो जाए- मुजरिमों को माफ नहीं करूंगा।
इमरान की रैली के ठीक पहले उनके स्पेशल एडवाइजर शाहजेन बुगती ने इस्तीफा दे दिया। बुगती ने कहा- खान ने मुल्क को डुबो दिया। इमरान सरकार के खिलाफ 25 मार्च को आने वाला अविश्वास प्रस्ताव अब 28 मार्च को आएगा। इस पर वोटिंग 3 या 4 अप्रैल को हो सकती है।
50 मंत्री गायब
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 50 मंत्री अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले ही लापता हो गए हैं। इन मंत्रियों को लंबे समय से नहीं देखा गया है। जानकारी के मुताबिक, 25 संघीय और प्रांतीय सरकारों के करीब 25 सलाहकार भी गायब हैं। न्यूज वेबसाइट ARY के सूत्रों की मानें तो मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान पार्टी के मेंबर आज इमरान खान से मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी इमरान सरकार के बरकरार रहने का समर्थन कर रही है।
बिलावल भुट्टो बोले- कैप्टन फिर पिच छोड़ गए
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का आरोप है कि इमरान चाहते हैं कि स्टेट इंस्टिट्यूशंस उनकी पार्टी के पिछलग्गू के तौर पर काम करे, लेकिन हम साफ कर देना चाहते हैं कि अगला चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा। किसी एक इंसान के लिए हम अपने स्टेट इंस्टिट्यूशंस को विवादास्पद नहीं बनने देंगे। इमरान पर तंज कसते हुए बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, ‘कैप्टन फिर पिच छोड़ गए, हमेशा की तरह। सरकार अविश्वास प्रस्ताव को टालने का हर पैंतरा अपना रही है।’