कैप्टन जडेजा की हॉरर ओपनिंग; टॉप ऑर्डर फेल, रायुडु को रनआउट कराया, अब 150 रन चुनौती
IPL का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। वानखेड़े में पहले गेंदबाजी करने वाला फायदे में रहता है और यही ट्रेंड आज भी बरकरार है। 11 ओवर तक रन रेट 6 से भी नीचे रहा है।
कैप्टन जडेजा की हॉरर ओपनिंग हुई है। टॉप ऑर्डर फेल हो गया। अपनी ही गलती के चलते उन्होंने रायुडु को रनआउट करा दिया है। अब धोनी और जडेजा क्रीज पर हैं और 150 रन तक पहुंचना भी बड़ी चुनौती है।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
चेन्नई Vs कोलकाता LIVE अपडेट्स
उमेश ने पहली गेंद नो बॉल फेंकी, फ्री हिट का फायदा गायकवाड़ नहीं उठा सके। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। पिछले टूर्नामेंट के ऑरेंज कैप होल्डर थे, 635 रन बनाए थे।
6 ओवर तक स्कोर 35 यानी रनरेट 6 से भी नीचे रहा। वानखेड़े का ट्रेंड बरकरार, पहले गेंदबाजी में फायदा।
8वें ओवर की आखिरी गेंद पर उथप्पा 28 रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में रायुडु जडेजा की गलती से रन आउट हो गए।
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए। दुबे रसेल की गेंद पर पुल शॉट खेलने गए थे, मिडविकेट पर सुनील नरेन ने उनका कैच पकड़ा।