अस्पताल का अकाउंटेंट 4 हजार की घूस लेते पकड़ाया
भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट को 4 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। वह अपने ही अस्पताल के कर्मचारी से बिल का भुगतान करने के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग रहा था। शुक्रवार दोपहर अस्पताल में जैसे ही उसने 4 हजार रुपए ली तभी मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया।
डीएसपी सलिल शर्मा ने बताया कि शारदा प्रसाद सोंधिया कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल में रेडियो ग्राफर हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि उनका हैपेटाइटिस इलाज का 2 लाख 75 हजार रुपए का बिल पेंडिंग है। जिसकी स्वीकृत के लिए अस्पताल का अकाउंटेंट हरीश आडवानी 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। शुक्रवार दोपहर अकाउंटेंट को शारदा रिश्वत देने अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के संचालक डॉ, संजय जैन के आफिस के सामने अकाउंटेंट को उन्होंने 4 हजार रुपए रिश्वत दी। रिश्वत को उसने टेबल में रख दी। इसी बीच मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने अकाउंटेंट को दबोच लिया। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अकाउंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है। अब विभाग भी उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
महीनों लगवाया चक्कर
शारदा ने लोकायुक्त टीम को बताया कि हरीश आडवानी सभी कामों में घूस मांगता है। वह महीनों से बिल पास करने के लिए चक्कर लगवा रहा था। बिस पास करने वह सभी से घूस लेता है। विभाग का होने की वजह से कोई उसकी शिकायत नहीं करता था। इससे उसका दुस्साहस बढ़ता गया। हालात अब यह हो गए कि बिना घूस लिए वह कोई काम नहीं करता था।