यूपी का मुखिया तय, मंत्रियों पर सस्पेंस बरकरार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा? इसकी तस्वीर साफ हो चुकी है। गुरुवार को लखनऊ के लोकभवन में योगी आदित्यनाथ विधायक दल के नेता चुने गए। शाहजहांपुर से 9वीं बार के विधायक सुरेश खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिस पर बेबी रानी मौर्य, सूर्य प्रताप शाही, नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत 5 विधायकों ने समर्थन दिया। फिलहाल डिप्टी सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
नेता चुने जाने के बाद योगी ने कहा, ‘बिना डिगे, बिना थके यूपी की जनता के लिए काम करेंगे। वहीं, गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘लोकतंत्र के नासूर परिवारवाद-जातिवाद-तुष्टीकरण को UP की जनता ने खत्म कर दिया है। PM मोदी की अगुवाई में योगी ने जो विकास की यात्रा शुरू की है, उसे आगे लेकर जाना है। शाह ने विधायकों को भी विकास में बाधक न बनने की नसीहत दी है’।
योगी आदित्यनाथ ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है। उन्होंने 272 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इसके साथ ही नए मंत्रियों की सूची भी राज्यपाल को सौंपी है। योगी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद थे।