बैतूल में स्कूली बच्चों के इंस्टाग्राम आईडी हैक
बैतूल। बैतूल में स्कूली बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर अश्लीलता फैलाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के आधा दर्जन छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर सहपाठी छात्राओं के फोटो शेयर करने की शिकायत की गई। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस
जानकारी के अनुसार, बैतूल के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं-10वीं के कुछ छात्रों की इंस्टाग्राम आईडी हैक की गई है। इन आईडी से कक्षा की छात्राओं के फोटो और नंबर शेयर किए जा रहे हैं। इसके अलावा इन पोस्ट पर अश्लील कमेंट्स भी कर रहे हैं। मामले में छात्रों के परिजनों ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि छात्रों के परिजनों ने शिकायत की। मामले में हमने कंपनी को पत्र भेजकर डाटा हटाने के साथ ही आईपी एड्रेस मांगा है, जिससे दोषियों को ट्रेस किया जा सके।