डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या:बेसुध हुई तो कुएं में फेंक आए पति और देवर
इंदौर। इंदौर के पास खुडैल में चरित्र शंका के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस पूरे घटनाक्रम में उसका छोटा भाई भी साथ था। बहन से बात नहीं होने पर युवती के भाई को अनहोनी की आशंका हुई और उसने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पूछताछ में पति ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी भगवत सिंह विरदे के मुताबिक सिंध बडौदा ग्राम में लाखन सिंह पवार ने अपनी शादीशुदा बहन टीना के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसके पति राजेश राठौर को हिरासत में ले लिया। पहले तो वो पुलिस को गुमराह करने लगा, लेकिन बाद में उसने बताया कि वह पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। शनिवार 19 मार्च को विवाद के बाद उसने डंडे से पत्नी की पिटाई की थी। जिससे वह बेहोश हो गई थी।
सोमवार रात कुएं से बरामद किया शव
पत्नी के बेहोश होने की बात आरोपी ने अपने भाई राहुल को बताई। दोनों घबराकर उसे बड़गौंदा इलाके में ले गए। यहां उसे एक कुएं में फेंककर अपने घर आ गए। इस मामले में पुलिस ने सोमवार शाम महिला का शव कुएं से बरामद किया। इसके बाद दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। टीना पर राजेश आए दिन शक करता था। इसके चलते दोनों के बीच विवाद होता रहता था। दोनों का एक बेटा भी है।
मायके पक्ष के लोगों से बचाकर ले गई पुलिस
पुलिस ने जब टीना का शव बाहर निकाला तो वहां राजेश और राहुल को लाया गया। शव निकालने के बाद मौके पर मौजूद महिला के मायके पक्ष के लोगों ने दोनों की पिटाई करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस दोनों को बचाकर अपने साथ जीप से थाने ले गई। पुलिस ने पिटाई में उपयोग किया गया डंडा भी जब्त कर लिया है।
पुलिस बोली- पीएम रिपोर्ट से पता चलेगी असली वजह
एसपी भगवत सिंह विरदे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा। अभी शार्ट पीएम रिपोर्ट भी पुलिस को नहीं मिली है। महिला की मौत के मामले में पति राजेश और देवर राहुल ने हत्याकांड को अंजाम देना तो कबूला है, लेकिन हत्या के मामले में डॉक्टर का स्पष्टीकरण जरूरी होता है। ऐसे में मौत मारपीट से हुई या बेसुध होने के बाद पानी में दम तोड़ा यह महिला की पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगा।