काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को राहत
एक्टर सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सलमान खान की ट्रांसफर पिटीशन पर हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने सुनवाई की। ऐसे में अब हाईकोर्ट में सलमान खान से जुड़ी सभी याचिकाओं की सुनवाई होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बॉलीवुड एक्टर की बहन अलवीरा उनके साथ मौजूद रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोधपुर के कांकाणी गांव में 1 अक्टूबर 1998 को काला हिरण का शिकार हुआ था। इस मामले में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और दुष्यंत सिंह आरोपी थे। लेकिन कोर्ट ने सलमान खान को छोड़कर सभी आरोपियों को बरी कर दिया।