ट्रक के नीचे आने से पिता की मौत
इंदौर। भंवरकुआं इलाके में एक ट्रक चालक ने विपरीत दिशा में एंट्री लेकर युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पूरी घटना बेटे ने अपनी आंखों के सामने होते देखी। वह पुलिस को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। पुलिस के समझाने के काफी देर बाद वह उसने घटना बता सका।
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार चंदन लोवंशी (18 वर्ष) मृतक का पुत्र है। चंदन ने पुलिस को बताया कि पिता रामसेवक मां को फैक्ट्री में छोड़कर आ रहे थे। तभी वे किसी से बात करने के लिए नेमावर रोड चौराहे पर रुक गए। प्रभु तोल कांटे के पास से गलत दिशा में एक ट्रक आया और उसके पिता को अगले पहिये की चपेट में ले लिया। रामसेवक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मंजर अपने सामने देख बेटा चंदन होश खो बैठा।
भंवरकुआ थाने में मृतक के बेटे चंदन लोवंशी निवासी शिव नगर मूसाखेड़ी की शिकायत पर ट्रक नंबर एमपी 09 एचएच 9707 चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
मजदूरी करता था मृतक
बेटे चंदन ने बताया कि रामसेवक मजदूरी करते थे। जबकि चंदन की मां भी फैक्ट्री में मजदूरी करती है। इनके दो बेटे हैं। चंदन के अलावा दूसरा बेटा नाबालिग है। चंदन ने बताया कि दोनों पढ़ाई कर रहे हैं।