ओपनिंग में हिट बच्चन पांडे:अक्षय की फिल्म ने पहले दिन कमाए 13 करोड़
बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कोरोना ने बहुत तनाव पैदा किया है, लेकिन बात करें सुपरस्टार अक्षय कुमार की तो वह सिनेमाघरों में राज करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई बच्चन पांडे के ओपनिंग कलेक्शन ने भी यही साबित किया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की भी पहले दिन की कमाई 26 करोड़ थी। यह फिल्म थिएटर खुलने के बाद पहली बड़ी फिल्म थी। एक्टर अक्षय कुमार का अब ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट से बेहतर रिकॉर्ड है। आइए एक नजर डालते हैं कुछ फिल्मों के पहले दिन की कमाई पर-
सूर्यवंशी
दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं अजय देवगन और रणवीर सिंह ने कैमियो रोल प्ले किया था। एक्शन कॉमेडी फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी
अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’
‘द कश्मीर फाइल्स’ से टकराने और कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजुद भी फिल्म ने पहले दिन 13.25 करोड़ की कमाई की है। जोकि अपने आप में एक अच्छी ओपेनिंग है। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बाद अक्षय कुमार को दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग मिली है। इस फिल्म को साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है।