महिला को छिपकर नहाते देखने वाले को सजा
बैतूल। महिला को नहाते देखने और उसे भद्दे कमेंट कर, अश्लील हरकत करने वाले बदमाश को काेर्ट ने एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। सजा के साथ अर्थदंड से भी दंडित किया गया है। कोर्ट ने 56 साल के आरोपी नामदेव पिता गुलचंद उबनारे को 354 की धारा में 1 वर्ष के कठोर कारावास और 1 हजार रुपए के अर्थदंड, धारा 354ए के तहत 1 वर्ष के कठोर कारावास एवं हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना 25 जून 2014 की है। पीड़िता ने बैतूल पुलिस को शिकायत की थी। उसने बताया कि नामदेव अश्लील हरकतें करता है। नहाते समय आरोपी ताकझांक कर रहा था। पीड़िता ने उसे मना किया तो उसने उसे धमकाया। इसके बाद वह थाने पहुंची और केस दर्ज करवाया।