भारत vs श्रीलंका दूसरा टेस्ट:श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट
बेंगलुरु। टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 447 रन का टारगेट रखा है। भारत ने दूसरी पारी में 303/9 का स्कोर बनाया। श्रेयस अय्यर (67) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, ऋषभ पंत ने 50 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने 4 और लसिथ एम्बुलडेनिया ने 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले श्रीलंका पहली पारी में 109 रन पर ऑलआउट हो गई है। एंजेलो मैथ्यूज (43) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। वहीं, आर अश्विन और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में आया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे।
मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
अय्यर का डबल धमाल
पहली पारी में शानदार 92 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने अपनी कमाल की फॉर्म को बरकरार रखा और दूसरी पारी में भी फिफ्टी लगाई। अय्यर ने 70 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ श्रेयस डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर 67 रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर LBW आउट हुए।
डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी:
डैरेन ब्रावो (87 और 116 vs PAK) दुबई, 2016
स्टीवन स्मिथ (130 और 63 vs PAK) ब्रिस्बेन 2016
मार्नस लाबुशेन (143 और 51 vs NZ) पर्थ, 2019
मार्नस लाबुशेन (103 और 51 vs ENG) एडिलेड, 2021
श्रेयस अय्यर (92 और 67 vs SL) बेंगलुरु, 2022
पंत ने तोड़ा कपिल का 40 साल पुराना रिकॉर्ड
ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में पंत ने केवल 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। कपिल ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। हालांकि रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद ही पंत 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।