फसल बीमा नहीं मिला तो 25 किमी पैदल चले किसान,1 घंटे चक्काजाम किया
बैतूल। मुलताई पहुंचे गांव तिवरखेड़ के सैकड़ों किसानों ने बुधवार फसल बीमा की रकम को लेकर प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने इस दौरान एक घंटे चक्काजाम किया। अफसरों के वादे के बाद वे माने और प्रदर्शन खत्म किया। तिवरखेड़ के किसानों ने आज अपने गांव से मुलताई तक 25 किलोमीटर पैदल मार्च किया। इसके बाद मुलताई में एक घंटे तक चक्काजाम किया।
फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर बीते दिनों एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने राशि प्रदान करने की मांग की थी। ज्ञापन देने के एक पखवाड़े बाद भी किसानों के खाते में राशि जमा नहीं हुई। इससे नाराज होकर तिवरखेड़ के सैकड़ों किसान ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभात पट्टन के अध्यक्ष डॉ. विजय देशमुख के नेतृत्व में बुधवार सुबह 8.30 बजे ग्राम से पैदल मुलताई की ओर निकले।
डॉ. देशमुख ने बताया कि ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन ने किसानों की समस्या का निराकरण नहीं किया था। इसलिए मजबूर होकर किसानों को 25 किलोमीटर पैदल चलकर तहसील मुख्यालय मुलताई आना पड़ा। डॉ. विजय देशमुख सहित किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि 20 मार्च तक किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि जमा नहीं होने पर ग्राम तिवरखेड सहित आसपास के गांव के किसान जिला मुख्यालय बैतूल में बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।