सौतेले बेटे ने की थी मां की हत्या
बैतूल। चार दिन पहले हुई महिला की हत्या के आरोप में उसके सौतेले बेटे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खाना बनाने के विवाद के बाद मां की गला दबाकर हत्या कर दी थी। 24 फरवरी की रात आठनेर थाना इलाके के गांव खापा में महिला ललिता चौरे की लाश उसी के मकान में संदिग्ध हालात में मिली थी। पुलिस ने शव का पीएम कराया तो उसके गले में लाल निशान मिले, जबकि मौत की वजह दम घुटने और गले की हड्डी टूटना पता चला।
एसपी सीमाला प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर मामले में पड़ताल शुरू करवाई। इस मामले में संदेह के आधार पर मृतिका के बेटे रोशन चौरे से कड़ाई से पूछताछ की गई तो इस अंधे कत्ल का खुलासा हो गया। रोशन ने बताया कि अपनी सौतेली मां की गला दबाकर हत्या की थी। 24 फरवरी की रात उसका खाना बनाने को लेकर मां से झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसने मां से मारपीट की और गला दबा दिया।