बिग बी की तबीयत बिगड़ी?:अमिताभ बच्चन ने कहा था-बढ़ रही हैं धड़कने
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इसके जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी धड़कनें बढ़ रही हैं। इस पोस्ट को देखकर उनके फैन्स काफी परेशान हो गए थे कि कहीं उनकी तबीयत तो नहीं खराब हो गई। हालांकि बाद में अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि आखिर उनका यह पोस्ट किस बारे में था।
बिग बी के पोस्ट से फैन्स हुए परेशान
दरअसल रविवार को अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “धड़कनें बढ़ रही हैं…चिंता हो रही है…और उम्मीद है सब ठीक होगा।” इसके साथ उन्होंने हार्ट और हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी लगाए थे। इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैन्स को ऐसा लगा कि बिग बी बीमार हो गए हैं।
हालांकि बाद में उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वो दिनभर अपने काम में बिजी थे और शूटिंग के स्ट्रेस में थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले फुटबॉल मैच में उनकी फेवरेट टीम चेल्सी खेलने जा रही है, जिसके कारण वो तनाव में हैं। उन्होंने बताया कि वो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग मड आइलैंड में कर रहे हैं।
‘झुंड’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
बिग बी की अपकमिंग फिल्म ‘झुंड’ है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। अमिताभ ने भी खुद फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा आकाश ठोसर और रिंकू राज गुरु लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी विजय बरसे पर आधारित है, जिसे नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के अलावा बिग बी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘रनवे 34’, ‘गुडबाय’ और दीपिका पादुकोण के साथ ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं।