भारत vs श्रीलंका तीसरा टी-20 :टीम इंडिया के सामने 147 रन का टारगेट
धर्मशाला। श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत के सामने 147 रन का टारगेट रखा है। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं।
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा (5) को आउट किया। आउट होने से पहले रोहित को एक जीवनदान मिला था।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 146/5 का स्कोर बनाया। एक समय टीम का स्कोर 60/5 था, जिसके बाद दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 86 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नाबाद 74 रन बनाने वाले कप्तान दासुन शनाका टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
श्रीलंका ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने दनुष्का गुणथिलक (0) को बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में आवेश खान ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले पाथुम निसंका (1) को आउट किया। आवेश ने अपने अगले ही ओवर में चरिथ असलंका (4) का विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़कर रख दी। असलंका का कैच विकेटकीपर संजू सैमसन ने पकड़ा।
प्लेइंग-XI में वापसी करने वाले रवि बिश्नोई ने जेनिथ लियानागे (9) को अपनी गूगली पर क्लीन बोल्ड किया। 5वें विकेट के लिए दासुन शनाका और दिनेश चंडीमल ने 21 गेंदों पर 31 रन जोड़कर टीम को पटरी पर लाने का काम किया, लेकिन तभी हर्षल पटेल ने चंडीमल (25) को आउट कर श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया।
60 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद छठे विकेट के लिए शनाका और करुणारत्ने ने 46 गेंदों पर नाबाद 86 रन जोड़े। कप्तान शनाका ने शानदार बैटिंग करते हुए 29 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की और 74 रन बनाकर नाबाद लौटे। चमिका करुणारत्ने भी 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
रोहित शर्मा (125) T20I में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने।
दनुष्का गुणथिलक T20I में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए।
आवेश खान ने निसंका को आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।
पावरप्ले तक श्रीलंका का स्कोर 18/3 था।
दासुन शनाका (74)* का T20I में यह तीसरा अर्धशतक रहा है।
भारत ने किए टीम में 4 बदलाव
टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में 4 चेंज किए हैं। टीम में जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और ईशान किशन की जगह रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को मौका मिला है।
दोनों टीमें-
IND: रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अवेश खान।
SL: पाथुम निसंका, जेफरी वेंडरसे, चरिथ असलंका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेनिथ लियानागे, दुष्मंता चमीरा, लाहिरु कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, दनुष्का गुणथिलक।
भारत की नजर लगातार 12वां मैच जीतने पर
टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो ये भारतीय टीम की टी-20 में लगातार 12वीं जीत होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो टीमें ही लगातार 12 टी-20 मैच जीत पाई हैं। अफगानिस्तान और रोमानिया। इनमें से रोमानिया टेस्ट खेलने वाली टीम नहीं है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 टी-20 मैच खेले और सभी मैचों में रोहित की टीम को जीत मिली। हालांकि, लगातार दो टी-20 में मिली हार के बाद श्रीलंका आखिरी मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। भारत ने शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। वहीं, पहले टी-20 में टीम इंडिया को 62 रन से जीत मिली थी।
चोटिल ईशान तीसरे मैच से बाहर
ईशान किशन तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। ईशान दूसरे मैच में भारतीय पारी के 3.2 ओवर में लाहिरू कुमार की 146 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आई बाउंसर पर चोटिल हो गए थे। ये गेंद उनके सिर पर आकर लगी थी। गेंद लगने के बाद वो हेलमेट उतारकर मैदान पर ही बैठ गए थे। इसके बाद ईशान को कांगड़ा के एक अस्पताल में ICU में रखा गया, लेकिन बाद में CT स्कैन होने के बाद उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था और फिलहाल उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।