पातालकोट एक्सप्रेस का इंजन फैल:बुदनी में पतालकोट एक्सप्रेस को खड़ा कराया
नर्मदापुरम। छिंदवाड़ा से फिरोजपुर जा रही पतालकोट एक्सप्रेस का मंगलवार दोपहर में बुदनी के पास इंजन फैल हो गया। इंजन में तकनीकी खराबी आने से होशंगाबाद से भोपाल जाना वाला ट्रैक प्रभावित हो गया। इस कारण करीब दो घंटे तक भोपाल जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई। पातालकोट एक्सप्रेस को दूसरे इंजन से रिवस लाकर बुदनी में खड़े करने के बाद 4.45 बजे रेलवे ट्रैक पर यातायात शुरू हुआ।
बुदनी क्रास होते ही आई तकनीकी खराबी, 2 किमी रिवर्स लाए
पातालकोट एक्सप्रेस दोपहर करीब 4.45 बजे होशंगाबाद रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। रेलवे सूत्रों के मुताबिक बुदनी स्टेशन क्रास करने के बाद करीब दो किमी बाद इंजन में तकनीकी खराबी आई। जिससे ट्रेन मेनलाइन पर ही खड़ी हो गई। बुदनी से दूसरा इंजन भेजकर पातालकोट एक्सप्रेस को रिवर्स लाकर बुदनी में खड़ा कराया गया। ट्रेन बुदनी में खड़ी है। यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ रही है।
यह ट्रेनें हुई प्रभावित
14623 छिंदवाडा-फिरोजपुर पतालकोट एक्सप्रेस को बुदनी, 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस काे होशंगाबाद में दो घंटे खड़े रखा गया। 19714 सिंकदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस को भी इटारसी व पवारखेड़ा में खड़ा किया गया।