भोपाल में थाना परिसर में बनी मंदिर में चोरी
भोपाल। शाहपुरा थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में बदमाश दिनदहाड़े चोरी कर फरार हो गए। मास्क लगाकर आए बदमाश दानपेटी का ताला तोड़ा इसके बाद नकदी चोरी कर चंपत हो गए। पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। पुलिस ने वारदात को छिपा लिया। तीन दिन बाद पुलिस की टीम से ही घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गए। इसके बाद घटना का खुलासा हुआ। तब कहीं जाकर अधकारियों की निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई।
जानकारी के मुताबिक, शाहपुरा थाना परिसर में हनुमान मंदिर बना है। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे एक युवक मास्क लगाकर आया और दर्शन करने चला गया। वह मंदिर के अंदर जाकर दानपेटी को तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी करके फरार हो गया। शाम को मंदिर के पुजारी आरती के लिए पहुंचे। उनकी नजर दानपेटी पर गई तब चोरी का खुलासा हुआ।
उन्होंने इसकी सूचना शाहपुरा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस को चोरी की जानकारी लगी। बदनामी के डर और अधिकारियों की डांट-फटकार से बचने के लिए थाना स्टाफ ने आला अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी। चोरी के सीसीटीवी फुटेज निकाले। गुपचुप तरीके से बदमाश की पुलिस तलाश करती रही, लेकिन आरोपी पकड़ में आता इससे पहले वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।