आलिया भट्ट ने शेयर किया ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ का नया पोस्टर
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब हाल ही में फिल्म से आलिया का एक नया पोस्टर सामने आया है। आलिया ने खुद भी फिल्म से अपना यह नया पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “लिख देना कल अखबार में, आ रही है गंगु…एक हफ्ते में। ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।” संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज और सीमा पाहवा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। भंसाली ने ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज किया गया था। अब तक फिल्म के कई गाने भी सामने आ चुके हैं।