ट्रेलर आउट:अजय देवगन की ‘रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस’ 4 मार्च से ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
एक्टर अजय देवगन और राशी खन्ना स्टारर वेब सीरीज ‘रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अजय देवगन ने खुद भी वेब सीरीज का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अंधेरे से घिरा, मैं प्रकाश में न्याय लाने के लिए तैयार हूं। ‘रुद्रा’ के सभी एपिसोड्स ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 मार्च से स्ट्रीम किए जाएंगे।”
ACP रुद्रा के रोल में नजर आएंगे अजय
छह एपिसोड की इस सीरीज में अजय देवगन ‘ACP रुद्रा वीर सिंह’ का रोल प्ले कर रहे हैं। राशि खन्ना एक साइकोपैथ आलिया के किरदार में नजर आ रही हैं। सीरीज के ट्रेलर में आप अजय देवगन को जबरदस्त एक्शन और तोड़फोड़ करते देख सकते हैं। ट्रेलर में राशि खन्ना, अजय देवगन के साथ माइंड गेम खेलती नजर आ रही हैं। साथ ही अजय एक खूंखार क्रिमिनल की तलाश कर रहे हैं।
इस क्रिमिनल की तलाश में अजय को कई चीजें देखने मिल रही हैं और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं। ट्रेलर से साफ है कि यह सीरीज मिस्ट्री से भरा जबरदस्त क्राइम ड्रामा होने वाली है। ईशा देओल ने सीरीज में अजय की पत्नी का किरदार निभाया है, जिसका अपने पति के साथ रिश्ता अच्छा नहीं है।
‘लूथर’ की हिंदी रीमेक है ‘रुद्रा’
राजेश मापुस्कर के डायरेक्शन में बनी इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में अजय-राशी के अलावा ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, तरुण गहलोत, सत्यदीप मिश्रा, मिलिंद गुणाजी, अश्विनी कालसेकर और आशीष विद्यार्थी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज से अजय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। ‘रुद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस’ हॉलीवुड स्टार इद्रिस एल्बा की सफल ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ की हिंदी रीमेक है। इस वेब सीरीज को हिंदी के अलावा मराठी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और बांग्ला भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।