आर्यन खान ने पहने शाहरुख के कपड़े:
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन बेंगलुरु में जारी है। नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस बार भी शामिल हुए हैं। इस बीच IPL मेगा ऑक्शन से आर्यन खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में आर्यन अपने पिता शाहरुख खान का फेवरेट ब्लैक ब्लेजर पहने दिखाई दे रहे हैं।
आर्यन ने SRK का वॉर्डरोब हथिया लिया है-फैंस
दरअसल, आर्यन खान की जो फोटो वायरल हो रही है, वह कल (शनिवार) हुए पहले दिन के IPL ऑक्शन की है, जिसमें आर्यन अपने पापा किंग खान का डोल्से और गबाना का ब्लैक कलर का ब्लेजर, ब्लैक शर्ट और मैचिंग ट्राउजर पहने दिखाई दिए।
आर्यन के वायरल फोटो पर एक फैन ने शाहरुख के ब्लेजर को नोटिस किया और कमेंट कर लिखा, “बेटा अपने पिता के स्टाइल को फॉलो कर रहा है। एक अन्य फैन ने लिखा, “लगता है कि आर्यन ने SRK का वॉर्डरोब हथिया लिया है।” पिछले साल ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद आर्यन का यह पहला पब्लिक अपियरेंस है।