CM की सभा में हंगामा: 24 साल का युवक चिल्लाया, मेरे जीवित पिता को सिस्टम ने मार डाला
बैतूल। बैतूल में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा में हंगामा हो गया। सीएम यहां किसानों को फसल बीमा की राशि बांटने आए थे। उन्होंने अपना भाषण शुरू किया ही था, कि 24 साल का एक युवक अपने 70 साल के पिता के साथ खड़ा होकर चीखने लगा। युवक अपने पिता को जिंदा करने के लिए गुहार लगा रहा था। करीब 10 मिनट के हंगामे के बाद पुलिस पिता-पुत्र को कोतवाली थाने ले गई। खुद SP सिमाला प्रसाद को सामने आकर हंगामा शांत कराना पड़ा।
युवक के बुजुर्ग पिता का कहना है कि 17 साल पहले सिस्टम ने उसे कागजों में मार डाला, साथ ही उनकी जमीन भी हड़प ली। जिसके बाद अब वह सालों से खुद को जिंदा साबित करने के लिए उसी सिस्टम से लड़ रहा है। पीड़ित के बेटे का कहना है कि जमीन हड़पने वाले आरोपी अब उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
यह है पूरा मामला
70 साल के तिलकचंद धाकड़ का आरोप है कि उनके रिश्तेदार शिवरति और राजेंद्र ने ठेकानामा बनाने की आड़ में उनके परिवार वालों से कई कागजों पर दस्तखत करवाए थे। इसके बाद 11 दिसंबर 2000 को किए गए नामांतरण में उन्हें मृत घोषित कर दिया। साथ ही उनके नाम से गांव देवभिलाई में 2.732 हेक्टेयर जमीन है, जिसकी फर्जी तरीके से रजिस्ट्री भी करवा ली गई। पीड़ित ने धोखाधड़ी में पटवारी हरिदास और RI पूनम की भी खास भूमिका रहने का आरोप लगाया। अब ये बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से लेकर कलेक्टर तक इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।