अमृतसर ईस्ट से भाजपा प्रत्याशी की पत्नी पर हमला
अमृतसर। पंजाब की सबसे हॉट सीट अमृतसर ईस्ट पर भाजपा प्रत्याशी रिटायर्ड IAS डॉ. जगमोहन राजू ने बिक्रम मजीठिया पर धमकाने और पत्नी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। डॉ. राजू ने इसके विरोध में अपने समर्थकों के साथ हॉल गेट के बाहर धरना शुरू कर दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
धरने पर बैठे डॉ. राजू ने बताया कि धमकाने और अमृतसर ईस्ट को सेंसिटिव घोषित करने के लिए चुनाव आयोग को लिख चुके हैं। शुक्रवार रात उन्हें फोन आया और मजीठिया के समर्थकों ने उन्हें इलाके में प्रचार न करने की धमकियां दी। सुबह उनकी पत्नी एयरपोर्ट पर थी। तभी एक सफेद रंग की कार ने उनकी गाड़ी को घेरकर रुकवा लिया। इसके बाद एक युवक ने उनकी पत्नी के दुपट्टे पर हाथा डाला। वह उस समय इलाके के रिटर्निंग अफसर से ही बात कर रही थी। किसी तरह उन्होंने चुन्नी आरोपियों से छुड़ाई और मौके से भागी।
बेटी और बहू का भी हुआ पीछा
डॉ. राजू की पत्नी अनु ने बताया कि वह अपनी बेटी, बहू और अन्य समर्थकों के साथ मोहकमपुरा एरिया में प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान कुछ युवकों ने उनकी बहू और बेटी का पीछा करना शुरू कर दिया। गलत शब्दावली बोल रहे थे। इसी दौरान उनके ड्राइवर से कुछ बदमाश युवकों ने चाबी खींच ली। पुलिस ने लड़कों को रोकने का प्रयास किया तो एक ने ASI को धमकाया कि पहले जान ले वह किसके बंदे हैं। इसके बाद सभी वहां से निकल गए।
पक्का धरना लगाकर बैठे डॉ. राजू
डॉ. राजू ने बताया कि पुलिस और चुनाव आयोग को उन्होंने इसकी शिकायत दे दी है। लेकिन फिर भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। वह अब हॉल गेट के बाहर पक्के धरने पर बैठ गए हैं। जब तक जिला प्रशासन उन्हें आश्वासन नहीं देता, वह इस धरने को खत्म नहीं करेंगे।