आर्यन का ड्रग्स केस के बाद पहला पब्लिक अपियरेंस: IPL ऑक्शन में बोली लगाई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन का आगाज आज (शनिवार) से हो गया है। नीलामी में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शामिल हुए। पिछले साल ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद आर्यन का यह पहला पब्लिक अपियरेंस है।
KKR की पार्टनर जूही चावला की बेटी जाह्नवी भी ऑक्शन में मौजूद रहीं। इनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों KKR की टीम के साथ बिडिंग टेबल पर नजर आ रहे हैं।
सुहाना भी अपने भाई आर्यन के साथ ऑक्शन में मौजूद
शाहरुख की बेटी सुहाना भी ऑक्शन में मौजूद रहींं। शाहरुख, गौरी खान (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट); जूही चावला और उनके पति जय (मेहता ग्रुप) कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रा.लि. 55% और मेहता ग्रुप 45% का पार्टनर है।
यूजर्स बोले-शेर का बच्चा वापस आ गया
ऑक्शन में आर्यन खान के शामिल होने पर एक यूजर ने लिखा, “इतने लंबे समय बाद आर्यन को देखकर अच्छा लगा। आर्यन एक मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकले और उनका परिवार भी, अब वे वापस स्क्रीन पर दिखाई दिए हैं। उनके एडोरेबल लुक्स के लिए तैयार हैं। दूसरे ने लिखा, “शेर का बच्चा वापस आ गया।” तीसरे ने लिखा, “वो वापस आ गया है, राजकुमार आर्यन मैं हमेशा आपके साथ हूं।” एक अन्य ने लिखा, “मैं बेहद खुश हूं yayyyy।”
आर्यन-जाह्नवी ने पहले भी ऑक्शन शामिल हुए
कुछ साल पहले भी आर्यन और जाह्नवी ने IPL ऑक्शन में शाहरुख और जूही की जगह KKR का रिप्रेजेंट किया था। तब उनकी फोटोज काफी वायरल हुई थीं। तब दोनों के ऑक्शन में शामिल होने पर जूही चावला ने कहा था, “कई छोटी-छोटी बातें दिमाग में आती हैं। एक थी कि प्रकृति कितनी अद्भुत है। एक झलक में आर्यन एक यंग शाहरुख की तरह लग रहा था और जाह्नवी मुझसे बहुत मिलती-जुलती दिखाई दे रही थीं।”
मैं बहुत खुश हूं कि बच्चे टीम में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं
जूही चावला ने आगे कहा था कि दोनों को क्रिकेट में काफी रुचि है। उन्होंने कहा था, “मैं बहुत खुश हूं कि बच्चे टीम में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित नहीं किया जा रहा है, वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वे वास्तव में खुद चाहते हैं। दोनों खेल को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। जाह्नवी रात में जागकर दुनिया भर में होने वाले कई टूर्नामेंट्स के मैच भी देखती रहती हैं।”
आर्यन पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार
आर्यन को पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स के मामले में कथित तौर पर जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। करीब एक महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। आर्यन, शाहरुख और उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान के सबसे बड़े बेटे हैं। दोनों की बेटी सुहाना और सबसे छोटा बेटा अबराम है।
10 टीमें ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों पर लगा रही हैं बोली
शनिवार के अलावा रविवार को भी होने वाले IPL 2022 के ऑक्शन में इस बार 10 टीमें शामिल हैं। IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बतााय कि इस बार 2 नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स जुड़ रही हैं। सभी टीमें ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं।
ऑक्शन में 217 खिलाड़ी चुने जाएंगे
बेंगलुरु में हो रहे इस ऑक्शन में 217 खिलाड़ी चुने जाएंगे। ऑक्शन में सबसे पहले 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों की नीलामी होगी। IPL 2022 27 मार्च से शुरू हो रहा है। पहले ही 33 खिलाड़ी 343.7 करोड़ रुपए में टीमें पहले ही रीटेन कर चुकी हैं। नीलामी का कुल बजट 900 करोड़ रुपए है। इसलिए, ऑक्शन में सभी टीमों के पास 556.3 करोड़ रुपए का पर्स बचा है।