बैतूल के बाइक चोर शाजापुर में हुए गिरफ्तार
बैतूल।। बैतूल में बाइक चुराकर उनके अलग-अलग पार्ट बनाकर बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने शाजापुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन आरोपियों से तीन बाइक बरामद की गई है। एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि कोतवाली बैतूल में पिछले दिनों अब्दुल सरवर इंदिरा वार्ड, शिवकुमार उइके रानीपुर, पियुष राठौर टिकारी बैतूल ने शिकायत की थी कि उनकी बाइक चोरी की गई है। इस पर पतारसी के लिए पांच पुलिस अधिकारियों और आरक्षकों की टीम बनाकर पड़ताल शुरू की गई। इसमें मुखबिर से जानकारी मिली कि बाहर जिले से आए मुसाफिर बैतूल में रहकर क्षेत्र की रेकी कर वाहन चोरी कर ले गए हैं। जिला शाजापुर थाना पिपलामंडी पुलिस ने बताया कि तीन वाहन बिलाल खान, असार खां, रहीस खां शुजालपुर मंडी कालापीपल शाजापुर बाइक चुराकर ले गए है। आरोपी बाइक के पार्ट्स कर बेच दिया करते थे। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।