IPL नीलामी, कौन तय करता है खिलाड़ियों की बेस प्राइस
IPL 2022 की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने जा रही है। इस बार IPL के मेगा ऑक्शन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें 320 भारतीय, जबकि 270 विदेशी खिलाड़ी हैं। IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी और इस बार इसका 15वां सीजन खेला जाएगा।
क्या है IPL खिलाड़ियों की नीलामी?
IPL नीलामी से ये फैसला होता है कि किस टीम के लिए कौन सा खिलाड़ी खेलेगा।
ये एक खुली नीलामी होती है, जिसमें सभी टीमें हिस्सा ले सकती हैं और जिस भी खिलाड़ी को वे खरीदना चाहती हैं, उनके लिए बोली लगा सकती हैं।
भले ही किसी टीम ने BCCI को खिलाड़ियों की लिस्ट भेजते समय उस खिलाड़ी में रुचि न दिखाई हो, लेकिन नीलामी में वह उस खिलाड़ी पर बोली भी लगा सकती है और उसे खरीद भी सकती है।
नीलामी में आने वाली टीमें पूरी तैयारी के साथ आती हैं। टीमों के पास उन खिलाड़ियों की लिस्ट होती है, जिन्हें वे खरीदना चाहती हैं। इसके लिए वे प्लान ए, बी, सी, डी आदि बनाकर रखती हैं।
टीमों की जिन खिलाड़ियों को खरीदने की योजना होती है, उन्हें खरीदने में अगर वो सफल नहीं होती हैं, तो वे अपने प्लान बी में शामिल खिलाड़ियों को खरीदती हैं और फिर अन्य प्लान में शामिल खिलाड़ियों को खरीदती हैं।