कोच द्रविड़ ने फेंकी नेट्स पर स्पिन, केएल भी वापसी को तैयार
अहमदाबाद। अहमदाबाद में बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया। इस मैच के साथ टीम में वापसी कर रहे उपकप्तान केएल राहुल ने भी नेट्स पर काफी समय तक बैटिंग का अभ्यास किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बोर्ड ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के खिलाड़ियों को थ्रोडाउन कर प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो स्पिन गेंदबाजी भी कर रहे हैं। वीडियो में कुलदीप यादव बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते दिख रहे हैं। काफी समय से कुलदीप वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। माना जा रहा है कि इस सीरीज में इस खिलाड़ी को टीम में मौका मिल सकता है।