शाहरुख-आलिया की ‘डार्लिंग्स’ के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 80 करोड़ रुपए में खरीदे
शाहरुख खान और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने डार्क कॉमेडी ‘डार्लिंग्स’ के स्ट्रीमिंग राइट्स 80 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। जसमीत रीन के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। फिल्म में आलिया भट्ट, विजय शर्मा और शेफाली शाह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। आलिया भट्ट ने शाहरुख खान के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है, जिसे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।