न्यूयॉर्क में बापू की प्रतिमा से बदसलूकी
वॉशिंगटन। अमेरिका के न्यूयॉर्क में महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा के साथ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। मैनहैटन इलाके में शनिवार को हुई घटना के बाद भारत के वाणिज्यिक दूतावास की तरफ से नाराजगी जाहिर की गई है। वहीं, भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने भी घटना पर चिंता जताई।
न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास के मुताबिक, शनिवार तड़के कुछ अज्ञात लोगों ने प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की। बयान में कहा गया कि वाणिज्य दूतावास प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। फिलहाल इस मामले को स्थानीय अधिकारियों और अमेरिकी विदेश विभाग के सामने तत्काल जांच के लिए उठाया गया है। अफसरों से इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई है।
2 अक्टूबर 1986 को स्थापित की गई थी
8 फुट ऊंची यह प्रतिमा गांधी मेमोरियल इंटरनेशनल फाउंडेशन ने दान दी थी। गांधी जी की 117वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 1986 को इसे स्थापित किया गया था। इस प्रतिमा को 2001 में हटा गया और 2002 में संरक्षित कर दोबारा स्थापित किया गया था।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
अमेरिका में बापू की प्रतिमा के साथ पहले भी तोड़-फोड़ की ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। 26 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों ने वॉशिंगटन डीसी में गांधी प्रतिमा को अपवित्र करने का प्रयास किया था। खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर अपना झंडा लगा दिया था। जनवरी 2021 में कैलिफोर्निया के सेंट्रल पार्क में बापू की 6 फुट ऊंची प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया।
इससे पहले दिसंबर 2020 में वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने मौजूद बापू की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। ये काम भी खलिस्तान समर्थकों ने किया था। इससे पहले जून 2020 में भी दूतावास के बाहर गांधी की प्रतिमा को स्प्रे पेंटिंग से नुकसान पहुंचाया